जहानाबाद की घटना में एसडीओ दोषी, नहीं है कोई जमीन विवाद

पटना: जहानाबाद में हुए सामाजिक तनाव को लेकर राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि वहां पर किसी तरह की जमीन विवाद नहीं है. स्थानीय एसडीओ ने घेराबंदी तोड़वाने का काम किया. एसडीओ की गलती के कारण ऐसी स्थिति पैदा हो गयी है. दोषी एसडीओ पर कार्रवाई होनी चाहिए. राजद कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:03 AM
पटना: जहानाबाद में हुए सामाजिक तनाव को लेकर राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि वहां पर किसी तरह की जमीन विवाद नहीं है. स्थानीय एसडीओ ने घेराबंदी तोड़वाने का काम किया. एसडीओ की गलती के कारण ऐसी स्थिति पैदा हो गयी है. दोषी एसडीओ पर कार्रवाई होनी चाहिए.
राजद कार्यालय में सोमवार को जहानाबाद घटनास्थल का दौरा करने के बाद यादव ने कहा कि जहानाबाद में तनाव भाजपा व आरएसएस द्वारा नियोजित किया गया था. वहां पर जमीन का कोई विवाद नहीं था. जहानाबाद के जफरगंज में जमीन विवाद का बहाना बनाकर भाजपा, आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मजमा बना कर लाठी-गड़ासा व भाला से लैस होकर पुलिस पर हमला किया. स्थानीय अकलियत समुदाय व अमन पसंद लोगों के कारण भाजपा की योजना सफल नहीं हो पायी. वह जमीन निर्विवाद रूप से मुसलिम विपत कुंजड़ा की है.

उन्होंने जाफरगंज मसजिद को दान कर दिया था. इस जमीन पर मुसलिम समुदाय के मो कौशर कुंजड़ा साग-सब्जी उपजाते थे और उसमें से कुछ लाभ मसजिद को देते थे. बाद में उन्होंने मसजिद को सब कुछ देना बंद कर दिया. जब इसकी पड़ताल हुई तो वह आरएसएस की गिरफ्त में चले गये. अभी तक वह भाजपा के लोगों के कब्जे में हैं. इसी का लाभ भाजपा ने उठाने की नाकाम कोशिश की थी. इसे विफल कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version