बोरवेल में गिरी बच्ची की मौत के लिए प्रशासन दोषी: रामकृपाल यादव
फुलवारीशरीफ . भाजपा के स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने राज्य सरकार पर जम कर हमला बोलते हुए फुलवारीशरीफ में बोरवेल में गिरी पांच साल की बच्ची बबीता की मौत के लिए सीधे प्रशासन को जिम्मेवार बताया. वे सोमवार को फुलवारीशरीफ की मित्रमंडल कॉलोनी में घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे थे. पत्रकारों के […]
फुलवारीशरीफ . भाजपा के स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने राज्य सरकार पर जम कर हमला बोलते हुए फुलवारीशरीफ में बोरवेल में गिरी पांच साल की बच्ची बबीता की मौत के लिए सीधे प्रशासन को जिम्मेवार बताया.
वे सोमवार को फुलवारीशरीफ की मित्रमंडल कॉलोनी में घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे थे. पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा की स्थानीय लोगों से पूरी जानकारी हासिल किया व मीडिया के जरिये जो देखा- सुना उससे यह साफ जाहिर हो गया कि सीएम नीतीश कुमार को सिर्फ अपनी कुरसी की चिंता है, उन्हें बिहार की 11 करोड़ जनता से न कोई हमदर्दी है और न ही कोई चिंता. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले की कैसी मॉनीटरिंग कर रहे थे कि सीएम आवास से 10 फ्र्लाग की दूरी पर बच्ची बोरवेल में गिर जाती है और पांच घंटे लग जाते हैं उसे निकालने में.
बच्ची को नहीं बचाया जाना प्रशासन की उदासीनता जाहिर करता है. उन्होंने कहा कि डीएम व एसएसपी समेत पूरा जिला प्रशासन हाथ- पर- हाथ धरे मुंह ताकते रहे और बोरवेल में मासूम दम भरने के लिए घुटती रही. उन्होंने कहा कि ऐसी कई घटनाएं घटी हैं, जिनमें 15 घंटे के बाद भी बच्चे को बचाया जा सका है . उन्होंने कहा कि सरकार को जवाब देना होगा की बगल में दानापुर में सेना का रेजिमेंट है, बिहटा में एसडीआरएफ कैंप भी दूर नहीं है ,चार घंटे कैसे लग गये मौके पर पहुंचने में . दानापुर से सेना बुला कर उसकी मदद क्यों नहीं ली गयी. बच्ची को पाइप के जरिये ऑक्सीजन क्यों नहीं दिया जा सका . घटनास्थल पर आपदा विभाग का कोई अधिकारी क्यों नहीं आया.