पटना से अपहृत युवती सहरसा में मिली
पटना/सहरसा सिटी: पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व अपहृत युवती को पटना पुलिस सोमवार को सहरसा के बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के बोहरबा गांव से बरामद कर लिया है. उसे पटना लाया गया है. युवती की बरामदगी की सूचना मिलते ही सहरसा के पुलिस अधीक्षक पंकज सिन्हा ने महिला थाना पहुंच युवती […]
पटना/सहरसा सिटी: पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व अपहृत युवती को पटना पुलिस सोमवार को सहरसा के बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के बोहरबा गांव से बरामद कर लिया है. उसे पटना लाया गया है. युवती की बरामदगी की सूचना मिलते ही सहरसा के पुलिस अधीक्षक पंकज सिन्हा ने महिला थाना पहुंच युवती से पूछताछ की. पूछताछ के बाद एसपी ने मामला पटना का होने की बात कह बोलने से इनकार कर दिया. इस मामले में पुलिस बोलने से बच रही है. मामला हाइप्रोफाइल बताया जा रहा है. आलमगंज थाने में पुलिस ने 24 जून को मामला दर्ज किया था.
आलमगंज थाना की टीम तीन-चार दिन पूर्व सहरसा पहुंच स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी शुरू कर रही थी. टीम बेलदौर, बनमा ईटहरी पुलिस के सहयोग से आरोपित युवक के घर पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इससे पूर्व आरोपित युवक के संभावित ठिकाने बटराहा में भी छापामारी की गयी थी, लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी थी. आशंका है कि आरोपित युवक व अपहृत युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा है.
आरोपित युवक पटना में रहकर करता है पढ़ाई
युवक पटना में रहकर पढ़ाई करता है. इधर सूत्रों की मानें तो पुलिस दबिश के बाद युवती सोमवार की सुबह स्वयं महिला थाना पहुंच गयी थी. एसपी के निर्देश के बाद एससी-एसटी थाना के सअनि अशर्फी पंडित व दो महिला कांस्टेबल टीम के साथ युवक को लेकर पटना के लिए रवाना हुई. मामला हाइ प्रोफाइल होने के कारण पूरे घटनाक्रम से मीडिया को अलग रखा गया था. इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह, एससी-एसटी थानाध्यक्ष धर्मवीर साथी, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम, सदर थाना के पुअनि उमाकांत उपाध्याय, पटना से आये पंकज कुमार व महेश कुमार सहित पुलिस जवान मौजूद थे.