‘लाल छींटे’ खून के मिले तो और बढ़ेंगी मुश्किलें

पटना. विधायक अनंत कुमार सिंह पर दर्ज पुराने मामलों में पुलिस के पास कोई खास साक्ष्य मौजूद नहीं है. पुलिस के हाथ ऐसे सबूत से खाली हैं, जिससे विधायक सीधे तौर पर घिर सकें. लेकिन, 24 जून को विधायक आवास से मिले तीन सबूत उनके लिए घातक हो सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा प्रमाण वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:07 AM
पटना. विधायक अनंत कुमार सिंह पर दर्ज पुराने मामलों में पुलिस के पास कोई खास साक्ष्य मौजूद नहीं है. पुलिस के हाथ ऐसे सबूत से खाली हैं, जिससे विधायक सीधे तौर पर घिर सकें. लेकिन, 24 जून को विधायक आवास से मिले तीन सबूत उनके लिए घातक हो सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा प्रमाण वह सफेद शर्ट तथा गमछा हो सकता है, जिस पर लाल छींटे मिले हैं. पुलिस ने कपड़ों के गट्ठर से शर्ट और गमछा बरामद किया था.

डीएनए सैंपल की जांच रिपोर्ट में अगर लाल छींटे खून के निकले तो विधायक सीधे तौर पर घिर सकते हैं. इसके अलावा गवाहों के बयान हैं, जो पुटुस यादव हत्याकांड के बाद बाढ़ के आठ लोगों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया है.

डीएनए सैंपल भेजने की कोर्ट में अर्जी
विधायक आवास से लिये गये डीएनए सैंपल को जांच के लिए हैदराबाद भेजने की अर्जी पटना पुलिस ने कोर्ट में लगायी है. कोर्ट के परमिशन के बाद सैंपल भेजा जायेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट 14 दिनों में आ जाती है, लेकिन पहले से पेंडिंग जांच के चलते रिपोर्ट में 45 दिन का वक्त लगने के आसार हैं. अभी सैंपल भेजे जाने के लिए पुलिस को कोर्ट के आदेश का इंतजार है. एक पुलिस पदाधिकारी की मानें तो विधायक आवास से जो कपड़े मिले हैं, उसे देखने से साफ लग रहा है कि वह निशान खून के ही हैं. कपड़ा पूरी तरह से सफेद है, इसलिए लाल रंग साफ पहचान में आ रहा है, पर अंतिम फैसला रिपोर्ट पर टिका है.
पुटूस यादव की एक आंख फोड़ दी गयी थी!
पुटुस यादव की हत्या बड़ी बेरहमी से की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो इसके अलावा उसकी एक आंख भी फोड़ दी गयी थी. पुलिस अब यह साबित करने में लगी हुई है कि उसे अगवा करने के बाद कहां-कहां ले जाया गया, कहां ले जाकर उसकी पिटाई हुई. इनसे जुड़े साक्ष्य भी पुलिस जुटाने में लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version