पीएमसीएच का शिशु विभाग होगा मॉडर्न, 100 बेड की इमरजेंसी 300 बेड का होगा वार्ड

पटना: पीएमसीएच शिशु इमरजेंसी को 100 बेड का और वार्ड को 300 बेड का किया जायेगा. इसके अलावा शिशु इमरजेंसी और निक्कू व पिक्कू में अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी. स्वास्थ्य विभाग ने शिशु विभाग को बेहतर करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति को निरीक्षण करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद अब बच्चों के वार्ड को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:07 AM
पटना: पीएमसीएच शिशु इमरजेंसी को 100 बेड का और वार्ड को 300 बेड का किया जायेगा. इसके अलावा शिशु इमरजेंसी और निक्कू व पिक्कू में अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी. स्वास्थ्य विभाग ने शिशु विभाग को बेहतर करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति को निरीक्षण करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद अब बच्चों के वार्ड को अत्याधुनिक सुविधा देने की कवायद तेज कर दी गयी है. विभाग में नयी मशीन लगाने के लिए प्राचार्य ने सूची तैयार की थी. उसके बाद मशीन को लगाने की अनुमति भी विभाग से मिल गयी है. विभाग को बेहतर बनाने के लिए जुलाई से काम शुरू हो जायेगा.
क्या होगा नये भवन में
100 बेड का शिशु इमरजेंसी
आइसीयू 30 बेड का
300 बेड का शिशु विभाग
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक कंट्रोल रूम भी होगा
मुख्य द्वार से घुसने के तुरंत बाद इमरजेंसी जाने की संपूर्ण व्यवस्था
शिशु इमरजेंसी का काम सबसे पहले पूरा होगा. उसके बाद बाकी विभागों के इमरजेंसी में बेड बढ़ाने से लेकर अन्य सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. इसको लेकर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है. नवजात बच्चों के लिए बने आइसीयू में नयी मशीनें लगायी जायेंगी और इसके लिए काम शुरू हो गया है.
डॉ एस. एन. सिन्हा, प्राचार्य

Next Article

Exit mobile version