जमीन विवाद में मारपीट
नगरनौसा. नगरनौसा बाजार निवासी राजकुमार शर्मा एवं उनकी पत्नी सोनी देवी के साथ मंगलवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर भाई नीरज कुमार तथा पिता दिग्विजय कुमार शर्मा ने मारपीट की. राजकुमार शर्मा ने इस संबंध में एक लिखित आवेदन थाने में दिया है. आवेदन में लिखा है कि पूर्व में गांव के सरपंच की […]
नगरनौसा. नगरनौसा बाजार निवासी राजकुमार शर्मा एवं उनकी पत्नी सोनी देवी के साथ मंगलवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर भाई नीरज कुमार तथा पिता दिग्विजय कुमार शर्मा ने मारपीट की. राजकुमार शर्मा ने इस संबंध में एक लिखित आवेदन थाने में दिया है. आवेदन में लिखा है कि पूर्व में गांव के सरपंच की पंचायती से जमीन का बंटवारा हो गया था. लेकिन, अब उसके भाई एवं पिता मानने से इनकार कर रहे हैं. साथ ही उन लोगों द्वारा जमीन हड़प लेने की बात कही जाती है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुला कर समझौता कर दिया है.