चार सीडीपीओ का तबादला
शेखपुरा. जिले से चार बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों का यहां से तबादला हो गया. हालांकि अभी उनके स्थान पर नये की तैनाती होनी बाकी है. फिलहाल चेवाड़ा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूजा किरण ही तबादला से बच पायी हंै. पूजा किरण को अरियरी का भी प्रभार प्राप्त है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार […]
शेखपुरा. जिले से चार बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों का यहां से तबादला हो गया. हालांकि अभी उनके स्थान पर नये की तैनाती होनी बाकी है. फिलहाल चेवाड़ा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूजा किरण ही तबादला से बच पायी हंै. पूजा किरण को अरियरी का भी प्रभार प्राप्त है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता सिंह का तबादला पश्चिम चंपारण के बैरिया, बरबीघा के प्रीति कुमारी का सुपौल जिला के निर्मली, शेखोपुरसराय की कुमारी अनिता का मधेपुरा के शंकरपुर तथा घाट कोसुम्भा के प्रभा रानी का तबादला सारण के बनियापुर कर दिया गया है.