चार से छह घंटे की रहती है बिजली, लोग परेशान

बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर दी आंदोलन करने की चेतावनीचेवाड़ा. अनियमित बिजली सप्लाइ से लोगों को परेशानी हो रही है. लोग इसमें सुधार को लेकर गुहार लगा-लगा कर हार चुके हैं. प्रखंड के लहना, उकसी, करंडे, सिंझौड़ी, तियाय, कपासी सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों ने बताया कि पिछले एक माह से बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:04 PM

बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर दी आंदोलन करने की चेतावनीचेवाड़ा. अनियमित बिजली सप्लाइ से लोगों को परेशानी हो रही है. लोग इसमें सुधार को लेकर गुहार लगा-लगा कर हार चुके हैं. प्रखंड के लहना, उकसी, करंडे, सिंझौड़ी, तियाय, कपासी सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों ने बताया कि पिछले एक माह से बिजली सप्लाइ में काफी अनियमितता बरती जा रही है. 24 घंटे में मात्र चार से छह घंटे बिजली ही लोगों को बिजली मिलती है, जिससे प्रखंड के 54 गांव के लाखों की आबादी को इस गरमी में फजीहत हो रही है. लोग ताड़ के पंखा और रतजगा कर समय बीता रहे हैं. बाजार के कैलाश कुमार, राजाराम, प्रभात कुमार, शंभु कुमार, मो. शाही, दीपक, बबलू ने बताया कि बिजली कब आती है, कब जाती है, पता हीं नहीं चलता है. मुश्किल से चार घंटे ही बिजली रहती है.लोगों ने जिलाधिकारी से बिजली आपूर्ति में सुधार करने की मांग की है और कहा है कि बिजली में सुधार नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. जेइ विनोद कुमार ने बताया कि 33 हजार विद्युत प्रवाहित तार में गड़बड़ी आ जाने से समस्या उत्पन्न हो गयी है. जल्द ही सुधार कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version