रॉड से पीट कर महिला की हत्या
धान के बिचड़े लगे खेत में भैंस के घुस जाने को लेकर हुआ विवादचंडी (नालंदा). खेत में लगे धान के बिचड़े को नुकसान पहुंचाने को लेकर हुए विवाद में खेत के मालिक ने रॉड से महिला के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गयी. घटना चंडी थाना क्षेत्र के नैली गांव […]
धान के बिचड़े लगे खेत में भैंस के घुस जाने को लेकर हुआ विवादचंडी (नालंदा). खेत में लगे धान के बिचड़े को नुकसान पहुंचाने को लेकर हुए विवाद में खेत के मालिक ने रॉड से महिला के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गयी. घटना चंडी थाना क्षेत्र के नैली गांव की है. बताया जाता है कि नैली गांव के कमलेश चौहान की दो भैंस चारा चरने के दौरान राजेंद्र चौहान के धान के बिचड़ा लगे खेत में चली गयी. जिसको लेकर राजेंद्र चौहान ने कमलेश चौहान की बेटी को डांटा-फटकारा. इस बात को लेकर कमलेश चौहान और पत्नी धानो देवी राजेंद्र चौहान के घर जाकर लड़ाई करने लगी. खबर पाकर राजेंद्र चौहान भी आ पहुंचे. मामला बढ़ते देख राजेंद्र ने लोहे के रॉड से धानो देवी के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने आरोपित राजेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.