तटबंध का निर्माण जोरों पर

चंडी (नालंदा). प्रखंड के बहादुरपुर-गदनपुरा क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत जोरों पर हो रही है. यहां लगभग तटबंध निर्माण अंतिम चरण में है. इस तटबंध के निर्माण की धीमी गति से किसान परेशान थे, लेकिन जलपथ विभाग ने चुस्ती दिखाते हुए निर्माण में तेजी ला दी है. दूसरी तरफ गुड़लबिगहा में हुए खांड की मरम्मत नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:05 PM

चंडी (नालंदा). प्रखंड के बहादुरपुर-गदनपुरा क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत जोरों पर हो रही है. यहां लगभग तटबंध निर्माण अंतिम चरण में है. इस तटबंध के निर्माण की धीमी गति से किसान परेशान थे, लेकिन जलपथ विभाग ने चुस्ती दिखाते हुए निर्माण में तेजी ला दी है. दूसरी तरफ गुड़लबिगहा में हुए खांड की मरम्मत नहीं होने से किसान चिंतित हैं.

Next Article

Exit mobile version