12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी से मिले मोदी, विप चुनाव पर हुई चर्चा

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान दोनों प्रमुख नेताओं के बीच राज्य के राजनीतिक हालात तथा बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए अगले सप्ताह होने वाले चुनाव में साझा प्रचार अभियान को […]

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान दोनों प्रमुख नेताओं के बीच राज्य के राजनीतिक हालात तथा बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए अगले सप्ताह होने वाले चुनाव में साझा प्रचार अभियान को लेकर बातचीत हुई. मोदी व मांझी की इस मुलाकात को राजनीतिक हलकों में काफी अहम माना जा रहा है. राजग के घटक दलों में भी इस मुलाकात को लेकर चर्चा है.

मांझी के आवास पर पहुंचे सुशील मोदी ने उनके साथ बंद कमरे में बैठक की जो कि करीब एक घंटे तक चली. इस मुलाकात के संबंध में पूछे जाने पर सुशील मोदी ने कहा कि वह आगामी सितंबर-अक्तूबर महीने में संभावित बिहार विधानसभा को लेकर तालमेल बनाने हेतु राजग में शामिल होने के मांझी के निर्णय पर उन्हें बधाई देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर गए थे.

इस दौरान बिहार की वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्होंने मांझी से राजग के उम्मीदवारों के लिए आगामी बिहार विप चुनाव में प्रचार करने का आग्रह किया जिसके लिए वह राजी हो गए हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी कोई बातचीत होने के संबंध में पूछे जाने पर सुशील मोदी ने कहा कि वर्तमान में हम परिषद चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि बिहार विप की इन 24 सीटों के लिए आगामी सात जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर राजग के घटक दलों के बीच हुए सीटों के समझौते के तहत भाजपा ने 18, लोजपा ने चार और रालोसपा ने दो सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. राजद से निष्कासित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा नवगठित पार्टी जनअधिकार पार्टी के साथ भाजपा के तालमेल की संभावना के बारे में पूछे जाने पर राजग शासनकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव उनकी ओर से नहीं आया है. ऐसा कोई प्रस्ताव आने पर भाजपा संसदीय बोर्ड निर्णय लेगा.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि बैठक के दौरान सुशील मोदी को यह भरोसा दिलाया गया है कि परिषद चुनाव के दौरान हम के कार्यक्र्ता राजग उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे.

उधर, मीडिया में यह चर्चा है कि परिषद चुनाव में हम को एक भी सीट नहीं दिए जाने तथा राजग के घटक दल लोजपा द्वारा हम के पांच विधायकों को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने का विरोध किए जाने की घोषणा से नाराज मांझी को सुशील मनाने पहुंचे थे. हालांकि इसे खारिज करते हुए दानिश ने कहा कि यह गलत है. हम राजग उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने को लेकर कृतसंकल्प हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें