आज से पर्यावरण बचाने के लिए 1942 लोग हर दिन चलायेंगे साइकिल

10 दिन में ‘साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ’अभियान के लिए 1942 ने कराया निबंधन अभियान में अधिक दिनों तक साइकिल चलाने वालों को पुरस्कृत करेगा वन-पर्यावरण विभाग संवाददाता, पटना वन पर्यावरण विभाग के ‘साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ’ अभियान में शिरकत करने के लिए 10 दिनों में 1942 लोगों ने निबंधन कराया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 8:05 PM

10 दिन में ‘साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ’अभियान के लिए 1942 ने कराया निबंधन अभियान में अधिक दिनों तक साइकिल चलाने वालों को पुरस्कृत करेगा वन-पर्यावरण विभाग संवाददाता, पटना वन पर्यावरण विभाग के ‘साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ’ अभियान में शिरकत करने के लिए 10 दिनों में 1942 लोगों ने निबंधन कराया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस अभियान में 30 प्रतिशत अधिक लोगों ने निबंधन कराये हैं. निबंधन कराने वालों की बढ़ी संख्या को ले कर वन पर्यावरण विभाग गद्गद है. वन प्रमंडल पदाधिकारी बीएन गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि इस अभियान के तहत एक जुलाई से 31 दिसंबर तक हर दिन सुबह पांच से सात बजे के बीच लोग साइकिल से संजय गांधी जैविक उद्यान पहुंचेंगे और उद्यान में एक घंटा टहलेंगे. उद्यान में टहलने के बाद वापसी में निबंधित लोगों को साइकिल स्टैंड पर एक ‘इको कूपन’ दिया जायेगा. साइकिल चालकों को हर माह कूपन सीट पर इसे साटना होगा. यह प्रक्रिया छह माह तक चलेगी. छह माह बाद अधिक-से-अधिक कूपन जमा करने वाले प्रतिभागियों को चयन की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने बताया कि जो प्रतिभागी अधिक-से-अधिक कूपन जमा करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने कहा है कि ‘साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ’ अभियान के लिए बड़ी संख्या में लोगों के निबंधन कराने से यह साबित हो गया है कि आम जनता पर्यावरण-प्रदूषण कम करने, स्वास्थ्य जागरुकता और पेट्रोलियम उत्पादों की बचत को ले कर गंभीर है.

Next Article

Exit mobile version