बिजली पर मुख्यमंत्री का सारा दावा फेल: मंगल

संवाददातापटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बिजली को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो दावा कर रहे हैं वही पूरी तरह से सफेद झूठ है. हकीकत तो यह है कि अगर केंद्र बिजली न दे तो बिहार में अंधेरा छा जाएगा. राज्य के 1200 गांव आज भी बिजली से कोसों दूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 8:05 PM

संवाददातापटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बिजली को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो दावा कर रहे हैं वही पूरी तरह से सफेद झूठ है. हकीकत तो यह है कि अगर केंद्र बिजली न दे तो बिहार में अंधेरा छा जाएगा. राज्य के 1200 गांव आज भी बिजली से कोसों दूर हैं. श्री पांडेय ने आज यहां कहा कि नीतीश कुमार अपनी सभाओं में यह कहते नहीं थकते थे कि अगर घर-घर बिजली नहीं पहुंचाई तो 2015 के विधानसभा चुनाव में वोट मांगने नहीं आऊंगा. पर हकीकत सूबे के लोग जानते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवालिया लहजे में पूछा कि कितने गांव तक बिजली पहुंची.कितनी देर तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति हो रही है. हैरत की बात तो यह है कि केन्द्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल पटना आते हैं तो आप उनकी तारीफ करते हैं और दिल्ली रवाना होते ही आलोचना.आपकी यह दुर्भावना पीडि़त मानसिकता को दर्शाता है. अगर केन्द्र ने थोड़ी भी नजर टेढ़ी की तो पूरा बिहार अंधकार में डूब जायेगा. श्री पांडे ने कहा कि जब बिजली ही नहीं रहेगी तो कैसे बिछेगाउद्योग-धंधों का जाल. उद्यमी पंचायत का आयोजन उद्योगपतियों के साथ छल और उनको बरगलाने के अलावा कुछ नहीं है उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के दौरान उर्जा और राजस्व विभाग तो जदयू के पास ही था फिर निर्माणाधीन चौसा (बक्सर), पीरपैंती (भागलपुर) और कजरा (लखीसराय) बिजली परियोजनाओं के लिये जमीन का अधिग्रहण अब तक क्यों नहीं हो पाया. कांटी के क्षमता विस्तार का कार्य अबतक आधा-अधूरा है. केन्द्र की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लिए बिहार सरकार अब तक एक भी प्रस्ताव केंद्र के पास नहीं भेज पायी.

Next Article

Exit mobile version