दांगी अति पिछड़ा वर्ग में शामिल, तांती (ततवा) एससी में शामिल
लोक वित्त एवं आर्थिक नीति केंद्र की स्थापना के लिए 97 लाख स्वीकृतसंवाददाता, पटनाराज्य सरकार ने दांगी जाति को पिछड़े की सूची से हटा कर अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है, जबकि तांती (ततवा) को अत्यंत पिछड़ों की सूची से हटा कर पान-स्वासी अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है. कैबिनेट सचिव शिशिर […]
लोक वित्त एवं आर्थिक नीति केंद्र की स्थापना के लिए 97 लाख स्वीकृतसंवाददाता, पटनाराज्य सरकार ने दांगी जाति को पिछड़े की सूची से हटा कर अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है, जबकि तांती (ततवा) को अत्यंत पिछड़ों की सूची से हटा कर पान-स्वासी अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है. कैबिनेट सचिव शिशिर सिन्हा ने बताया कि लोक वित्त एवं आर्थिक नीति केंद्र की स्थापना में खर्च के लिए एक करोड़ 88 लाख 15 हजार रुपये सहायक अनुदान की स्वीकृति और वर्तमान वित्तीय वर्ष में 97.25 लाख रुपये की निकासी की अनुमति दी गयी है. सिन्हा ने बताया कि गरीबी रेखा से ऊपर या दो लाख पचास हजार रुपये वार्षिक आय वाले गरीब लोगों की असाध्य रोगों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष में 40 करोड़ रुपये खर्च की अनुमति दी गयी है.