जदयू नेता नीरज मांगे मांफी : एजाज
पटना. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि लालू प्रसाद-नीतीश कुमार के इशारे पर बयानवीर बने नीरज कुमार सम्मान को ठेस पहुंचानेवाला बयान दे रहे हैं. कॉल डिटेल्स की बात करके वह ब्लैकमेलिंग की राजनीति कर रहे हैं. इसे जन अधिकार पार्टी बरदास्त नहीं करेगी. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक […]
पटना. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि लालू प्रसाद-नीतीश कुमार के इशारे पर बयानवीर बने नीरज कुमार सम्मान को ठेस पहुंचानेवाला बयान दे रहे हैं. कॉल डिटेल्स की बात करके वह ब्लैकमेलिंग की राजनीति कर रहे हैं. इसे जन अधिकार पार्टी बरदास्त नहीं करेगी. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने सबसे पहले अरुण कुमार के बयान का विरोध किया था. जदयू नेता नीरज कुमार सांसद पप्पू यादव पर लगाये गये तथ्यहीन व झूठे आरोप के लिए मांफी मांगे अन्यथा उन पर मानहानि के लिए कोर्ट का सहारा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजद के नेता जिस व्यक्ति को एक्सपायरी दवा कह रहे हैं उनका असर अभी से लोगों पर दिखने लगा है. बीमार बिहार का इलाज सांसद पप्पू यादव व रंजन यादव ही कर सकते हैं.