पप्पू यादव जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं उसकी शुरुआत खुद से करें : शक्ति
पटना. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि सांसद पप्पू यादव निर्वाचित प्रतिनिधि होते हुए जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह घोर निंदनीय है. अपने बयान से उन्होंने भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान किया है. पप्पू यादव अगर प्रतिनिधियों के बारे में ऐसा सोचते हैं तो इसकी शुरूआत खुद […]
पटना. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि सांसद पप्पू यादव निर्वाचित प्रतिनिधि होते हुए जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह घोर निंदनीय है. अपने बयान से उन्होंने भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान किया है. पप्पू यादव अगर प्रतिनिधियों के बारे में ऐसा सोचते हैं तो इसकी शुरूआत खुद से करनी चाहिए. उनकी भाषा में चिड़चिड़ाहट व हार की खौफ झलक रहा है. बिहार की न्याय पसंद जनता सब जान रही है. यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है. पप्पू यादव समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. उनका फासीवादी ताकतों से रिश्ता जगजाहिर है. उनके इतिहास से कौन वाकिफ नहीं है. पूर्णिया की रक्तरंजित भूमि उनके खौफनाक चेहरे को याद कर सिहर जाती है. कोसी इलाके के लोग पप्पू यादव को बहिष्कार कर चुकी है. उनकी भाषा असभ्य से भी बदतर है. लोकतंत्र में ऐसी भाषा का कोई जगह नहीं होता. राजद से निष्कासित होने के बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके हैं.