आगजनी, हंगामा, झड़प
पटना सिटी: युवक की गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित लोगों ने नंदलाल छपरा के पास आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया. जाम हटाने के लिए पहुंची पुलिस व पब्लिक के बीच तीखी झड़प भी हुई. प्रदर्शनकारी गिरफ्तार युवक की रिहाई की मांग कर रहे थे, जबकि पुलिस इस संबंध में परिजनों को कुछ […]
पटना सिटी: युवक की गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित लोगों ने नंदलाल छपरा के पास आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया. जाम हटाने के लिए पहुंची पुलिस व पब्लिक के बीच तीखी झड़प भी हुई. प्रदर्शनकारी गिरफ्तार युवक की रिहाई की मांग कर रहे थे, जबकि पुलिस इस संबंध में परिजनों को कुछ जवाब नहीं दे पा रही थी.
दो किमी लगा जाम
दोपहर एक बजे करीब दो सौ की संख्या में महिला-पुरुषों ने नंदलाल छपरा के पास एनएच 30 को जाम कर दिया. ऑटो व बाइक सहित अन्य छोटे वाहन अगमकुआं थाने के समीप से निकल रहे थे, जबकि भारी वाहनों की लंबी कतार थी. लगभग दो किलोमीटर तक सड़क पर वाहनों का जाम लग गया. इस कारण यात्रियों का हाल बुरा था. जाम का प्रभाव जीरो माइल, करमलीचक से लेकर जेठूली तक पड़ा.
पुलिस व पब्लिक भिड़े
एनएच जाम की खबर पाकर अगमकुआं व रामकृष्णनगर सहित अन्य थानों की मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही थी. इस दौरान झड़प भी हुई. एनएच पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही. करीब तीन बजे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को किसी प्रकार एनएच से हटाया तब जाकर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ. अगमकुआं थानाध्यक्ष उत्तीम सिंह ने बताया कि परिजनों को इस संबंध में मामला दर्ज कराने को कहा गया है. क्योंकि मामला दूसरे थाना क्षेत्र का है.