जक्कनपुर में बिजली संकट
पटना: संपतचक ग्रिड के मेंटेनेंस को लेकर सोमवार को जक्कनपुर ग्रिड से जुड़े इलाकों में दिन भर आपूर्ति बाधित रही. जक्कनपुर ग्रिड को निर्धारित से 35 मेगावाट कम बिजली मिलने की वजह से दो से चार घंटे तक कटौती हुई. वरीय अभियंताओं ने बताया कि इस ग्रिड का मेंटेनेंस रविवार को ही होना था, मगर […]
पटना: संपतचक ग्रिड के मेंटेनेंस को लेकर सोमवार को जक्कनपुर ग्रिड से जुड़े इलाकों में दिन भर आपूर्ति बाधित रही. जक्कनपुर ग्रिड को निर्धारित से 35 मेगावाट कम बिजली मिलने की वजह से दो से चार घंटे तक कटौती हुई.
वरीय अभियंताओं ने बताया कि इस ग्रिड का मेंटेनेंस रविवार को ही होना था, मगर पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के कार्यक्रम के चलते इसे टाल दिया गया. सोमवार को सुबह दस बजे से लेकर शाम सात बजे तक आपूर्ति बाधि रही.
फ्यूज मेंटेनेंस 15 घंटे बाद
कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी ‘ए’ सेक्टर में ट्रांसफॉर्मर मेंटेन करने में अभियंताओं को पंद्रह घंटे का समय लग गया. दरअसल इस ट्रांसफॉर्मर से जुड़े एक फेज में शनिवार रात 11 बजे ही खराबी आ गयी. सुबह होने पर स्थानीय लोगों ने अभियंताओं को इसकी जानकारी दी, मगर दोपहर करीब दो बजे जाकर ही उस ट्रांसफॉर्मर से बिजली सामान्य हो सकी.
प्रभावित हुए ये मोहल्ले : जक्कनपुर ग्रिड से 33 केवी के पांच फीडर-बीएसइबी, सिंचाई भवन, पेसू थ्री, पेसू फोर, पेसू सात और पेसू आठ जबकि 11 केवी का एक मीठापुर फीडर जुड़ा है. इन फीडरों से आर ब्लॉक, नागेश्वर कॉलोनी, साउथ बेली रोड, नॉर्थ मंदिरी, राजीव नगर, शिवपुरी, पटना वीमेंस कॉलेज, पीएनटी कॉलोनी, दरोगा राय पथ, आइएएस कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, बुद्धा कॉलोनी, हाइकोर्ट, आयकर गोलंबर, तारामंडल, गार्डिनर रोड, सर्किट हाउस, सकरुलर रोड, मैंगल्स रोड, हार्डिग रोड, पुरानी सचिवालय, न्यू सचिवालय, सरपेंटाइन रोड, शास्त्रीनगर, बाबू बाजार, यारपुर, चितकोहरा, धमरिया, अलकापुरी, पंजाबी कॉलोनी, चित्रगुप्त मित्रमंडल कॉलोनी, पूण्रेन्दू नगर, अनिसाबाद, रघुनाथ टोला, मानिकचंद तालाब, पुलिस कॉलोनी, पहाड़पुर, आनंद बिहार, बजरंग बली कॉलोनी, हर्नीचक, ब्रह्नापुर, बेऊर जेल, अलीनगर, शिवपुरी, जय प्रताप नगर, सबलपुर, खलीलपुरा, स्टेशन रोड, न्यू मार्केट, बुद्ध मार्ग, कमला नेहरू नगर, अदालतगंज, गोलघर चौराहा, मौर्यालोक, डाकबंगला रोड, फ्रेजर रोड, एक्जीबिशन रोड, कदमकुआं मेन रोड, भट्टाचार्या रोड, सालिमपुर अहरा, लालजी टोला, जनक किशोर रोड, टीएन बनर्जी रोड, एसके पुरी, एएन कॉलेज आदि मोहल्ले में बिजली आपूर्ति होती है.