बरौली के छात्र ने कोटा में की आत्महत्या

बरौली (गोपालगंज). प्रखंड के सड़ार गांव का छात्र रोहित आइआइटी मंे बेहतर रैंक नहीं निकाल पाया. इससे निराश होकर उसने राजस्थान के कोटा स्थित बारा रोड महालक्ष्मी एनक्लेव में सोमवार की देर शाम फांसी के फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:05 PM

बरौली (गोपालगंज). प्रखंड के सड़ार गांव का छात्र रोहित आइआइटी मंे बेहतर रैंक नहीं निकाल पाया. इससे निराश होकर उसने राजस्थान के कोटा स्थित बारा रोड महालक्ष्मी एनक्लेव में सोमवार की देर शाम फांसी के फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, युवक की मौत की खबर से परिजनों में जहां चीत्कार मचा हुआ है, वहीं गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. बता दें कि सड़ार गांव के शैलेश सिंह अपने पुत्र रोहित को आइआइटी की तैयारी कराने के लिए अपने परिजनों के साथ कोटा में बारा रोड स्थित महालक्ष्मी एनक्लेव के फ्लैट नंबर-402 में रहते थे. बेटा रोहित कुमार आइआइटी की तैयारी एक कोचिंग संस्थान में कर रहा था. रोहित सोमवार को जब बहुत देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला, तो उसकी मां ज्ञांती देवी दरवाजा खुलवाने गयी. खटखटाने व आवाज देने पर भी उसने कमरा नहीं खोला. दरवाजे के छेद से देखा, तो रोहित पंखे से लटका हुआ था.

Next Article

Exit mobile version