चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को मिला एमएसीपी
संवाददाता, पटनाबिहार सरकार ने अपने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को तीसरा एमएसीपी (वित्तीय उन्नयन) देने की घोषणा की है. वित्त विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अनुसार, समूह ‘घ’ के वैसे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा, जिनकी 30 वर्ष की सेवा पूरी हो चुकी है. संघ/कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को किस […]
संवाददाता, पटनाबिहार सरकार ने अपने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को तीसरा एमएसीपी (वित्तीय उन्नयन) देने की घोषणा की है. वित्त विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अनुसार, समूह ‘घ’ के वैसे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा, जिनकी 30 वर्ष की सेवा पूरी हो चुकी है. संघ/कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को किस वेतनमान के तहत तीसरा एमएसीपी देना है, इसका निर्धारण उन्हें ही करना है. जिन कर्मचारियों का वर्तमान में वेतन इस वित्तीय उन्नयन से ज्यादा है, उन्हें 1 जनवरी 2009 या 30 वर्ष की सेवा पूरी होने की तिथि (जो बाद में हो) से इस तृतीय एमएसीपी का लाभ दिया जायेगा. राज्य सरकार की इस घोषणा से करीब 6-7 हजार चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. इन्हें एक वेतनमान में प्रोन्नति मिलेगी. चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को अब अन्य वर्ग के कर्मचारियों की तरह ही 10, 20 और 30 वर्ष की सेवा पूरी होने पर अपने पूरे सेवाकाल के दौरान तीन वित्तीय उन्नयन देने का प्रावधान किया गया है. पहले कर्मचारियों को एसीपी (सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन) मिलता था. इसमें 12, 24 और 36 वर्ष की सेवा पूरी होने पर ही वृत्ति उन्नयन प्रदान किया जाता था. इसके तहत कर्मचारियों को वेतनमान में बढ़ोतरी की जाती है. अब इसे बदल कर एमएसीपी कर दिया गया है.