गृह विभाग ने 242 कक्षपाल और 20 लिपिकों का किया तबादला
संवाददाता, पटनागृह विभाग ने बड़े स्तर पर जेलों में मौजूद कक्षपालों का तबादला कर दिया है. मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, 242 कक्षपालों को इधर से उधर कर दिया गया है. इसके अलावा विभाग ने जेलों में तैनात लिपिकों का भी तबादला किया है. इसकी अधिसूचना भी विभाग ने जारी कर दी है.
संवाददाता, पटनागृह विभाग ने बड़े स्तर पर जेलों में मौजूद कक्षपालों का तबादला कर दिया है. मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, 242 कक्षपालों को इधर से उधर कर दिया गया है. इसके अलावा विभाग ने जेलों में तैनात लिपिकों का भी तबादला किया है. इसकी अधिसूचना भी विभाग ने जारी कर दी है.