पटना व दौंड के बीच तत्काल स्पेशल ट्रेन दो को

पटना . रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पटना और दौंड के बीच गाड़ी संख्या 02150 तत्काल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो जुलाई को होगा. ट्रेन दो जुलाई को पटना जंकशन से सुबह नौ बजे खुल कर मुगलसराय व मानिकपुर रुकते हुए अगले दिन इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर व अहमदनगर स्टेशन होते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:06 PM

पटना . रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पटना और दौंड के बीच गाड़ी संख्या 02150 तत्काल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो जुलाई को होगा. ट्रेन दो जुलाई को पटना जंकशन से सुबह नौ बजे खुल कर मुगलसराय व मानिकपुर रुकते हुए अगले दिन इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर व अहमदनगर स्टेशन होते हुए 17.15 बजे दौंड पहुंचेगी. ट्रेन मेें एसी तृतीय श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के 11, साधारण श्रेणी के तीन तथा एसएलआर के दो कोच समेत कुल 17 कोच होंगे.

Next Article

Exit mobile version