आइटीआइ कर्मियों ने मूल्यांकन कार्य बहिष्कार की धमकी
पटना . आइटीआइ कर्मियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर महिला आइटीआइ दीघा में धरना-प्रदर्शन सह एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम किया. संघ के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने बताया कि आइटीआइकर्मियों को विगत कई माह से आवंटन के अभाव में वेतन नहीं मिला है. परीक्षा में मूल्यांकन कार्य करनेवाले का पारिश्रमिक वर्षों से नहीं दिया गया […]
पटना . आइटीआइ कर्मियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर महिला आइटीआइ दीघा में धरना-प्रदर्शन सह एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम किया. संघ के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने बताया कि आइटीआइकर्मियों को विगत कई माह से आवंटन के अभाव में वेतन नहीं मिला है. परीक्षा में मूल्यांकन कार्य करनेवाले का पारिश्रमिक वर्षों से नहीं दिया गया है. अगर छह जुलाई तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जायेंगी,तो वे मूल्यांकन कार्यों का बहिष्कार करेंगे. संघ के अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि संघीय पदधारकों पर जो फर्जी मुकदमा किया गया है, उसे वापस लिया जाये.