अब तक वेबसाइट पर सूची नहीं, नौ जुलाई को काउंसेलिंग
34540 पैनल के रिक्त 2413 पदों पर होनी है शिक्षकों की नियुक्तिसंवाददाता, पटना सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 34540 शिक्षकों के पैनल के रिक्त 2413 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसके लिए नौ जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी है. बावजूद इसके अब तक इसकी सूची वेबसाइट पर नहीं डाली गयी है. इससे अभ्यर्थी कभी […]
34540 पैनल के रिक्त 2413 पदों पर होनी है शिक्षकों की नियुक्तिसंवाददाता, पटना सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 34540 शिक्षकों के पैनल के रिक्त 2413 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसके लिए नौ जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी है. बावजूद इसके अब तक इसकी सूची वेबसाइट पर नहीं डाली गयी है. इससे अभ्यर्थी कभी जिला कार्यालय तो कभी कर्मचारी चयन आयोग का चक्कर काट रहे हैं. कार्यालय की मानें, इनमें कोटिवार अभ्यर्थियों को नियुक्ति किया जाना है. इनमें सामान्य पदों में 1929, शारीरिक शिक्षा में 366 तथा उर्दू में 118 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. इससे पूर्व पटना जिले के कुल 79 पदों पर काउंसेलिंग की गयी है, जिसके तहत चार शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. इसके लिए विभाग के निर्देशानुसार वेबसाइट पर सूची जारी की जायेगी.