पुलिस कार्यालय का ‘गणेश परिक्रमा’ न करें थानेदार

– डीआइजी ने कहा, आने का बताना होगा कारण- पुलिस कार्यालय के निरीक्षण गंदगी देख हुए नाराज – बेहतर संसाधन के लिए की जायेगी कोशिशसंवाददाता, पटना डीआइजी शालीन ने थानेदारों को लेकर सख्त रुख अपनाया है. बिना काम के पुलिस कार्यालय आनेवाले थानेदारों पर उनकी नजर टेढ़ी है. मंगलवार की दोपहर करीब 1.30 बजे औचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:06 PM

– डीआइजी ने कहा, आने का बताना होगा कारण- पुलिस कार्यालय के निरीक्षण गंदगी देख हुए नाराज – बेहतर संसाधन के लिए की जायेगी कोशिशसंवाददाता, पटना डीआइजी शालीन ने थानेदारों को लेकर सख्त रुख अपनाया है. बिना काम के पुलिस कार्यालय आनेवाले थानेदारों पर उनकी नजर टेढ़ी है. मंगलवार की दोपहर करीब 1.30 बजे औचक निरीक्षण पर निकले डीआइजी ने एसएसपी कार्यालय के बाहर मौजूद पुलिस कर्मियों से उनका नाम पूछा और यह संदेश थानेदार को देने को कहा कि ‘गणेश परिक्रमा’ की जरूरत नहीं है. यहां आयेंगे तो आने का कारण बताना होगा. डीआइजी ने पुलिस कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विधि कोषांग, सामान्य शाखा, हिंदी शाखा, जिला नियंत्रण कक्ष, डीएसपी नगर व एएसपी टाउन के कार्यालय का जायजा लिया. कार्यालय में कार्यरत महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना. इस दौरान कार्यालय में फैली गंदगी, बेतरतीब फाइलों पर बिफरे. उन्होंने व्यवस्थित ढंग से फाइलों को रखने, साफ-सफाई करने की नसीहत दी. भवन की हालत व कुरसियों का हाल जाना. उन्होंने एएसपी टाउन से भी बात की. निरीक्षण के संबंध में डीआइजी ने कहा कि 10 साल पहले सिटी एसपी रह चुके हैं. इतने दिनों में कुछ बदलाव आया कि नहीं, यह देख रहे थे. संसाधनों के बारे में कहा कि कर्मचारियों के बैठने के लिए कुरसी सहित अन्य संसाधनों की क्या हालत है, इसका जायजा लिया जा रहा है. कोशिश है कि अपने स्तर से उसे और बेहतर किया जाये.

Next Article

Exit mobile version