कन्यादान से सफल होता है मनुष्य का जीवन
संवाददाता,पटना कन्यादान सर्वश्रेष्ठ दान होता है. मनुष्य का जीवन कन्यादान के बाद ही सफल होता है. कोलकाता से आये कथा व्यास पंडित विष्णु पाठक ने शक्तिधाम बैंक रोड में आयोजित भागवत कथा के दौरान ये बातें कहीं. बुधवार को कथा के समापन पर सुदामा चरित्र का वर्णन होगा. मौके पर अमर अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, विवेक […]
संवाददाता,पटना कन्यादान सर्वश्रेष्ठ दान होता है. मनुष्य का जीवन कन्यादान के बाद ही सफल होता है. कोलकाता से आये कथा व्यास पंडित विष्णु पाठक ने शक्तिधाम बैंक रोड में आयोजित भागवत कथा के दौरान ये बातें कहीं. बुधवार को कथा के समापन पर सुदामा चरित्र का वर्णन होगा. मौके पर अमर अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, विवेक गोयल, शिवम पाठक, केशव शरद, चंदेश्वर प्रसाद सहित श्रद्धालु उपस्थित थे.