स्वच्छता अभियान पर सेमिनार का आयोजन

तीन विजेता हुए पुरस्कृतएमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल में आयोजित हुआ सेमिनारलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल में स्वच्छता अभियान-देश का सम्मान विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार रखे. इस सेमिनार का आयोजन सुलभ इंटरनेशनल सेंटर फॉर एक्शन सोशियोलॉजी के तत्वाधान में किया गया.स्वच्छता के महत्व पर डाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:06 PM

तीन विजेता हुए पुरस्कृतएमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल में आयोजित हुआ सेमिनारलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल में स्वच्छता अभियान-देश का सम्मान विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार रखे. इस सेमिनार का आयोजन सुलभ इंटरनेशनल सेंटर फॉर एक्शन सोशियोलॉजी के तत्वाधान में किया गया.स्वच्छता के महत्व पर डाला प्रकाशइस मौके पर संस्था के नियंत्रक उमाशंकर प्रसाद ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता इश्वरीयता के समकक्ष है. इसका अभिप्राय स्वच्छ शौचालय या पर्यावरण ही नहीं है, बल्कि इसमें सांस्कृतिक भी शामिल है. जिससे लोगों के विचार और व्यवहार में परिवर्तन आये और अपने आस-पास के क्षेत्रों और राष्ट्र को साफ सुथरा रख सके. स्वच्छता की कमी से कई तरह की बीमारियां होती हैं, जिनकी चिकित्सा में खरबों रुपये खर्च होते हैं और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाती है. अगर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाना है तो खुले में शौच की प्रथा को खत्म करना होगा. वहीं सचिव एमटी खान ने कहा कि पानी हमारे जीवन का आधार है. गंगा नदी के प्रदूषित होने के कारण लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है. अत: हम अपने देश में स्वच्छता का माहौल बना कर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकते हैं. इस अवसर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रतनप्रीत कौर प्रथम, कुमार अभिजीत द्वितीय और नीता तृतीय स्थान पर चुने गये. इन प्रतिभागियों को संस्था की तरफ से पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया.

Next Article

Exit mobile version