आइएसएसएफ जूनियर कप में शुक्ला को स्वर्ण
नयी दिल्ली. शिवम शुक्ला ने जर्मनी के सुहल में चल रहे दूसरे आइएसएसएफ जूनियर कप निशानेबाजी टूर्नामेंट में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता. अखिल शेरोन ने रजत पदक हासिल किया जिससे भारत ने अपने पदकों की संख्या को 13 तक पहुंचाया. शुक्ला ने प्रतियोगिता के चौथे दिन जूनियर पुरुष 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण […]
नयी दिल्ली. शिवम शुक्ला ने जर्मनी के सुहल में चल रहे दूसरे आइएसएसएफ जूनियर कप निशानेबाजी टूर्नामेंट में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता. अखिल शेरोन ने रजत पदक हासिल किया जिससे भारत ने अपने पदकों की संख्या को 13 तक पहुंचाया. शुक्ला ने प्रतियोगिता के चौथे दिन जूनियर पुरुष 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने इसी स्पर्धा के टीम वर्ग में भी अर्जुन दास और सिमरजीत सिंह के साथ मिलकर रजत पदक हासिल किया. इस तिकड़ी ने 1676 का स्कोर बनाया और दूसरे स्थान पर रही. फ्रांस की टीम 1695 अंक के साथ शीर्ष पर रही. शुक्ला टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीत चुके हैं. इससे पहले अखिल ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में रजत पदक जीता। वह करीबी मुकाबले में स्विट्जरलैंड के क्रिस्टोफ दुएर से शूट आउट में पिछड़कर स्वर्ण पदक से चूक गये. इटली के मार्को सुपीनी ने 439.5 अंक के साथ कांस्य पदक जीता.