सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा पर आयुक्त ने मांगा मार्गदर्शन
पटना . नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने मंगलवार को नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा को लेकर मार्गदर्शन मांगा है. नगर आयुक्त ने कहा कि 2011 में विभागीय आदेश जारी किया गया था. इस आदेश के अनुसार नगर निकाय के कर्मी 60 वर्ष […]
पटना . नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने मंगलवार को नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा को लेकर मार्गदर्शन मांगा है. नगर आयुक्त ने कहा कि 2011 में विभागीय आदेश जारी किया गया था. इस आदेश के अनुसार नगर निकाय के कर्मी 60 वर्ष की उम्र या 40 वर्ष की सेवा जो पहले पूरी होती है का पालन करना है. कंकड़बाग अंचल में चार सफाईकर्मी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इन्होंने 40 वर्ष की सेवा पूरा हो चुकी है, लेकिन कर्मचारी यूनियन ने इसका विरोध किया. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने दिशा-निर्देश मांगा है. नगर आयुक्त ने प्रधान सचिव से आग्रह किया है है कि शीघ्र मार्गदर्शन दें.