आज पटना से तीन ट्रेनें रहेंगी रद्द
संवाददाता,पटना बुधवार को भी पटना से खुलने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इटारसी जंकशन पर आरआरआइ में लगी आग ने रेलवे परिचालन पूरी तरह से बाधित कर दिया है. यात्रियों का कहना है कि तीन माह पहले से टिकट कटा कर रखा है. इन ट्रेनों का कोई विकल्प भी नहीं है. […]
संवाददाता,पटना बुधवार को भी पटना से खुलने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इटारसी जंकशन पर आरआरआइ में लगी आग ने रेलवे परिचालन पूरी तरह से बाधित कर दिया है. यात्रियों का कहना है कि तीन माह पहले से टिकट कटा कर रखा है. इन ट्रेनों का कोई विकल्प भी नहीं है. मंगलवार को पटना से खुलने वाली 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12792 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस एवं 12150, पटना-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहीं. आज रद्द रहेंगी ये ट्रेनें ट्रेन नंबरनाम 09056पटना-सूरत प्रीमियम स्पेशल 12150पटना-पुणे 19050पटना-बांद्रा टर्मिनस