सिविल सजर्न के नेतृत्व में हुई बैठक, तीन माह में अपना शहर बनेगा स्मोक फ्री जोन
पटना: सिविल सजर्न कार्यालय में मंगलवार को आयोजित बैठक में राजधानी पटना को तीन माह के भीतर स्मोक फ्री जोन करने की रणनीति तैयार की गयी. बैठक में जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सहित रेल पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. तंबाकू के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ रजनीश कुमार ने बताया कि शहर को […]
पटना: सिविल सजर्न कार्यालय में मंगलवार को आयोजित बैठक में राजधानी पटना को तीन माह के भीतर स्मोक फ्री जोन करने की रणनीति तैयार की गयी. बैठक में जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सहित रेल पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. तंबाकू के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ रजनीश कुमार ने बताया कि शहर को स्मोक फ्री करने के लिए पुलिस व शिक्षा विभाग से मदद ली जायेगी और जिला व प्रखंड स्तर पर बनी स्कॉर्ट टीम को अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है.
सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट, खैनी व पान मसाला का सेवन करने वालों से जुर्माना वसूला जायेगा और इसके लिए टीम बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि स्कूल के 100 गज के दायरे में किसी भी तरह की ऐसी दुकान नहीं होगी, जहां सिगरेट व पान मसाला मिलता हो. इसके अलावा वैसी दुकानों पर भी छापेमारी होगी, जहां 18 साल से कम उम्र के बच्चे सिगरेट बेच या खरीद रहे हों. स्कूलों के बाहर डिसप्ले बोर्ड भी लगाये जायेंगे.
गर्दनीबाग हॉस्पिटल में खुलेगा टोबैको सिजेशन क्लिनिक
सिविल सजर्न डॉ केके मिश्र ने कहा कि गर्दनीबाग हॉस्पिटल में टोबैको सिजेशन क्लिनिक खोलने का निर्णय लिया गया है, जो हर दिन खुला रहेगा और यहां वैसे लोगों का इलाज होगा, जो सिगरेट व पान मसाला को छोड़ना चाहते हैं. इनके लिए क्लिनिक में दवा भी मौजूद रहेगी. फिलहाल पटना सिटी, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल व विधायक अस्पताल में सप्ताह में एक दिन यह क्लिनिक चलता है. उन्होंने कहा कि जुर्माने को लेकर बनायी गयी टीम को कम-से-कम 200 रुपये का जुर्माना वसूलना है. स्कूल, रेलवे स्टेशन, पार्क पर टीम की विशेष नजर रहेगी.