सड़क जाम की समस्या से परेशानी बढ़ी
चंडी. समाज में छोटी से छोटी से छोटी घटना की समस्या का समाधान लोगों को रोड जाम में ही दिखता है. तभी तो थाना क्षेत्र के गौढ़ापर में एक बच्चा करेंट से तड़पता रहा, लेकिन लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय सड़क पर उतर कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. […]
चंडी. समाज में छोटी से छोटी से छोटी घटना की समस्या का समाधान लोगों को रोड जाम में ही दिखता है. तभी तो थाना क्षेत्र के गौढ़ापर में एक बच्चा करेंट से तड़पता रहा, लेकिन लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय सड़क पर उतर कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. ग्रामीण विभाग से तार हटाने की मांग पर अड़ गये. जब प्रशासन पहुंची तो बच्चे को अस्पताल लाया गया. इससे पूर्व भी हर छोटी घटनाओं को लेकर रोड जाम से प्रशासन हलकान रही है. यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ती है. समस्या के समाधान के लिए कोई दूसरा विकल्प लोगों को ढूंढना ही होगा.