बाजार वासियों के आपसी सहयोग से नाले की उड़ाही
अस्थावां. अस्थावां बाजार से पूरब स्थित शिव मंदिर से खारी अहरा तक बाजार वासियों ने आपसी सहयोग से नाले की उड़ाही जेसीबी से कराया गया. सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार शर्मा का कहना था कि नाले की उड़ाही नहीं करने से लगभग 50 घरों का पानी निकासी की एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी. उन्होंने […]
अस्थावां. अस्थावां बाजार से पूरब स्थित शिव मंदिर से खारी अहरा तक बाजार वासियों ने आपसी सहयोग से नाले की उड़ाही जेसीबी से कराया गया. सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार शर्मा का कहना था कि नाले की उड़ाही नहीं करने से लगभग 50 घरों का पानी निकासी की एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थानीय विधायक से भी बात कही थी, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला था. तब लोगों ने मन बना लिया कि आपस में चंदा करके उस कार्य को करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्य के लिए लगभग 20 हजार का खर्च आया. इस कार्य में सहयोगकर्ता राजकुमार यादव उर्फ मेही सिंह,अशोक कुमार शर्मा,डॉ संतोष कुमार,भोला मिस्त्री,हीरा विश्वकर्मा,अनुज विश्वकर्मा,प्रेमचंद शर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल है.