राजपाट : मांझी कैबिनेट के फैसले का श्रेय न लें नीतीश : सुशील मोदी
मांझी के फैसलों का आधार बना उन्हें कुरसी से हटाया, फिर उसी को लागू कर श्रेय लेने का कर रहे प्रयाससंवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पहले तो जीतन राम मांझी की कैबिनेट के 34 फैसलों को रद्द किया और […]
मांझी के फैसलों का आधार बना उन्हें कुरसी से हटाया, फिर उसी को लागू कर श्रेय लेने का कर रहे प्रयाससंवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पहले तो जीतन राम मांझी की कैबिनेट के 34 फैसलों को रद्द किया और जब चुनाव नजदीक आ रहा है तो एक-एक कर उन्हीं फैसलों को ‘गिफ्ट पैक’ के तौर पर लागू कर श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार को कहा कि पहले तो इन्हीं फैसले को आधार बना कर मांझी को अपमानित कर कुरसी से हटाया. नीतीश कुमार लाख प्रयास कर लें, उन्हें इसका श्रेय नहीं मिलने वाला है. बिहार की जनता को पता है कि सारे निर्णय जीतन राम मांझी द्वारा लिये गये थे. मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर मांझी ने जो 34 निर्णय लिये थे, उनमें से अधिकतर गरीब व राज्य हित में थे. इनसे मांझी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ने लगी थी जो उन्हें स्वीकार्य नहीं हुआ. सत्ता संभालते ही उन सभी निर्णयों को इस लिए रद्द कर दिया, क्योंकि उन्हें किसी महादलित की बढ़ती लोकप्रियता पसंद नहीं थी. साइकिल व पोशाक राशि के लिए छात्रों की उपस्थिति में केवल इस साल के लिए छूट देने का निर्णय चुनाव में लाभ लेने की नीतीश कुमार की मंशा को उजागर करता है. ऐसे में उन्हें कैबिनेट से यह फैसला भी करवा देना चाहिए कि जिस वर्ष चुनाव होगा, छात्रों की उपस्थिति की अनिवार्यता को शिथिल कर दिया जायेगा.