50 हजार घूस लेते सहायक निदेशक गिरफ्तार

खाद्य व अन्य सामग्री मुहैया कराने के बिल भुगतान को लेकर सहायक निदेशक मांग रहे थे घूस संवाददाता, आरा/पटनानिगरानी ब्यूरो की टीम ने भोजपुर जिला के बाल संरक्षण इकाई में तैनात सहायक निदेशक संजय कुमार उपाध्याय को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. निगरानी ने बुधवार को सहायक निदेशक को उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:05 PM

खाद्य व अन्य सामग्री मुहैया कराने के बिल भुगतान को लेकर सहायक निदेशक मांग रहे थे घूस संवाददाता, आरा/पटनानिगरानी ब्यूरो की टीम ने भोजपुर जिला के बाल संरक्षण इकाई में तैनात सहायक निदेशक संजय कुमार उपाध्याय को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. निगरानी ने बुधवार को सहायक निदेशक को उनके कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आरा के गोला मुहल्ला निवासी दशरथ प्रसाद ने शिकायत की थी. दशरथ आरा स्थित पर्यवेक्षण गृह में खाद्य व अन्य सामग्री मुहैया कराते थे और उनसे पिछले पांच महीने का बिल भुगतान करने के लिए सहायक निदेशक घूस मांग रहे थे. निगरानी की तरफ से जांच के दौरान यह बात सही पायी गयी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी पारसनाथ सिंह कर रहे थे. गिरफ्तार करने के बाद आरोपित को पटना स्थित निगरानी न्यायालय-एक में पेश किया जायेगा. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में अब तक 27 ट्रैप के मामले हुए हैं, जिसमें 29 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version