ट्रेन से गिर कर एक मरा
अप मौर्य एक्सप्रेस के एसी कोच में मिला कोच अटेंडेंट का शवछपरा (सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर एकमा के नजदीक ट्रेन से गिर कर एक युवक की मौत बुधवार को हो गयी. राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. मृतक […]
अप मौर्य एक्सप्रेस के एसी कोच में मिला कोच अटेंडेंट का शवछपरा (सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर एकमा के नजदीक ट्रेन से गिर कर एक युवक की मौत बुधवार को हो गयी. राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव के मोहन प्रसाद रस्तोगी के पुत्र 35 वर्षीय पिंटू कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, दूसरी ओर अप मौर्य एक्सप्रेस के एसी कोच बी 1 की बर्थ संख्या 17 नंबर से एक शव बुधवार को राजकीय रेल पुलिस ने बरामद किया. उसकी पहचान ट्रेन के कोच अटेंडेंट अब्दुल मजीद के रूप में की गयी. रेलकर्मी की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. वह उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के भतहा गांव के मो. नासिर का पुत्र बताया जाता है.