मगध महिला कॉलेज बीएससी एडमिशन
लाइफ रिपोर्टर @ पटना बारिश के बावजूद बुधवार को मगध महिला कॉलेज अभिभावकों एवं छात्राओं से गुलजार रहा. मौका रहा बुधवार को मगध महिला कॉलेज में बीएससी सेकेंड लिस्ट ओबीसी, एससी, एसटी स्टूडेंट्स का एडमिशन का. सुबह से घंटों लाइन में लगने के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई. एडमिशन होने में लेट होने के कारण […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटना बारिश के बावजूद बुधवार को मगध महिला कॉलेज अभिभावकों एवं छात्राओं से गुलजार रहा. मौका रहा बुधवार को मगध महिला कॉलेज में बीएससी सेकेंड लिस्ट ओबीसी, एससी, एसटी स्टूडेंट्स का एडमिशन का. सुबह से घंटों लाइन में लगने के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई. एडमिशन होने में लेट होने के कारण बहुत से अभिभावक परेशान हो गये. दूसरे दिन बीएससी मैथ में बीसी1 (43 से 36 अंक), बीसी2 (40 से 44 अंक) व एससी (35 से 27 अंक) कैटेगरी की छात्राओं का एडमिशन हुआ. वहीं बायोलॉजी में बीसी1 (40 से 37 अंक), बीसी2 (47 से 44 अंक) व एसी (36 से 32 अंक ) की छात्राओं का एडमिशन हुआ. बीसीए में आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू मगध महिला कॉलेज में बीसीए में एडमिशन आज से शुरू होगा. 90 से 69 अंक प्राप्त करने वाली जेनरल, बीसी1, बीसी2 व एससी कैटेेगरी की छात्राओं का पहले दिन एडमिशन होगा. वहीं तीन जुलाई को बीसी1 (68 से 57 अंक), बीसी2 (68 से 63 अंक) व एससी (68 से 55 अंक) कैटेगरी की छात्राओं का एडमिशन होगा.