आइजीएमएस से मरीज लापता, गुमशुदगी दर्ज

पटना. कटिहार जिले के सिकोरना के रहनेवाले मोहम्मद अमीन का भाई मोहम्मद मुख्तार आलम (26) आइजीएमएस से इलाज के दौरान लापता हो गया है. अमीन का कहना है कि 18 जून को आइजीआइएमएस में वार्ड ब्लॉक के 21 नंबर बेड पर वह भरती था. 20 जून को भाई को डिस्चार्ज कराने के लिए अमीन काउंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:05 PM

पटना. कटिहार जिले के सिकोरना के रहनेवाले मोहम्मद अमीन का भाई मोहम्मद मुख्तार आलम (26) आइजीएमएस से इलाज के दौरान लापता हो गया है. अमीन का कहना है कि 18 जून को आइजीआइएमएस में वार्ड ब्लॉक के 21 नंबर बेड पर वह भरती था. 20 जून को भाई को डिस्चार्ज कराने के लिए अमीन काउंटर पर गया हुआ था. उसका कहना है कि जब वह वापस आया, तो वह बेड पर नहीं था. उसकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला. इस मामले में उसने शास्त्रीनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version