राजधानी में कहीं हुई बारिश, तो कहीं रहा सूखा

फोटो संवाददाता,पटना : दो दिनों से राजधानी में कहीं-कहीं बारिश हो रही है. स्थिति यह है कि कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई,तो कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होकर रह गयी. बुधवार को हुई बारिश के बाद राजधानी का अधिकतम तापमान भी नीचे आ गया,जिससे लोगों को ऊमस से राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:05 PM

फोटो संवाददाता,पटना : दो दिनों से राजधानी में कहीं-कहीं बारिश हो रही है. स्थिति यह है कि कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई,तो कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होकर रह गयी. बुधवार को हुई बारिश के बाद राजधानी का अधिकतम तापमान भी नीचे आ गया,जिससे लोगों को ऊमस से राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कहीं-कहीं बारिश होगी. हालांकि,झमाझम बारिश की संभावना तीन जुलाई के बाद ही है. बुधवार को राजधानी में 2.6 एमएम बारिश रेकार्ड की गयी. राजधानी का अधिकतम तापमान 35.3 डि.से दर्ज किया गया, जो मंगलवार से कम है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि राजधानी में औसत नमी की मात्रा 70 प्रतिशत है. इससे लोकल फैक्टर के कारण रिमझिम बारिश थोड़े देर के लिए हो रही है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र तीन जुलाई से मजबूत होगा,जिससे सूबे में तीन जुलाई से छह-सात जुलाई तक बारिश होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version