ट्रक के धक्के से एमपी की पर्यटक की मौत
देवघर से मध्यप्रदेश लौटने के दौरान शिवसागर में गिरधरिया मोड़ के पास हुआ हादसासासाराम (रोहतास). राष्ट्रीय राजमार्ग-दो (एनएच-टू) पर शिवसागर थाना क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ के पास बुधवार की अहले सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक महिला पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम […]
देवघर से मध्यप्रदेश लौटने के दौरान शिवसागर में गिरधरिया मोड़ के पास हुआ हादसासासाराम (रोहतास). राष्ट्रीय राजमार्ग-दो (एनएच-टू) पर शिवसागर थाना क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ के पास बुधवार की अहले सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक महिला पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भिजवाया. शिवसागर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृत महिला की पहचान मध्यप्रदेश के रीवा जिले के तराढ़ गांव की रहनेवाली 55 वर्षीय लीलावती पटेल के रूप में हुई है. वह मध्यप्रदेश से बैजनाथधाम (झारखंड के देवघर) गयी थीं. देवघर से वापस लौटने के दौरान एनएच-टू पर गिरधरिया मोड़ के पास पर्यटकों की बस रुकी. बस में 62 पर्यटक सवार थे. महिला शौच करने के लिए रोड पार कर रही थी, तभी कुदरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.