दो अगस्त को हड़ताल करेंगे परिवहन यूनियन

-केंद्र की नयी परिवहन नीति के खिलाफ अभियान होगा तेज संवाददाता, पटना परिवहन संघ दो अगस्त को केंद्र की परिवहन नीति के खिलाफ हड़ताल करेंगे. यह हड़ताल देश व्यापी होगी. पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ की बुधवार को हुई बैठक में कहा गया कि यहां के सभी यूनियन इस हड़ताल में शामिल होगी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 11:05 PM

-केंद्र की नयी परिवहन नीति के खिलाफ अभियान होगा तेज संवाददाता, पटना परिवहन संघ दो अगस्त को केंद्र की परिवहन नीति के खिलाफ हड़ताल करेंगे. यह हड़ताल देश व्यापी होगी. पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ की बुधवार को हुई बैठक में कहा गया कि यहां के सभी यूनियन इस हड़ताल में शामिल होगी और चालकों के विरुद्ध बनाये गये इस नीति का विरोध करेंगे. इसके लिए राज्य स्तर पर सघन प्रचार प्रसार अभियान चलाया जायेगा. नवीन मिश्रा ने बताया कि इसके साथ ही राज्य स्तर पर कई समस्याएं है. शहरी क्षेत्र में ऑटो को परमिट देना रोक दिया गया जबकि प्राइवेट कैब को अनुमति दे रही है. चार सूत्री मांग में परमिट जारी करने, बकरी मार्केट, जंकशन और जीपीओ पुल के नीचे घेरा तोड़ कर सुव्यवस्थित स्टैंड बनाया जाये, अशोक सिनेमा से बुद्ध स्मृति पार्क रोड तक मरम्मत और सफाई हो और गायघाट से गांधी मैदान तक वन वे समाप्त किया जाना शामिल है. मौके पर बिजली प्रसाद, चुन्नू सिंह, नवीन मिश्रा, प्रदीप कुमार, पप्पू प्रसाद, बंटी, देवेंद्र तिवारी, मो मुर्तुजा अली आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version