दो बूथों पर हिंसक झड़प
मामलों को सुलझाने गयी पुलिस पर भी हमलाबिहारशरीफ (नालंदा). बुधवार की देर रात्रि शहर के आलमगंज क्षेत्र में दो बूथों की हिंसक झड़प में एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. नालंदा जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर कैंप […]
मामलों को सुलझाने गयी पुलिस पर भी हमलाबिहारशरीफ (नालंदा). बुधवार की देर रात्रि शहर के आलमगंज क्षेत्र में दो बूथों की हिंसक झड़प में एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. नालंदा जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. विधि व्यवस्था डीएसपी ने बताया की स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस जुटी हुई है. हिंसक झड़प किन कारणों को लेकर हुई, इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है. डीएसपी ने बताया कि नगर इंस्पेक्टर रवि ज्योति को चोट आयी है.