बीड़ी मजदूरों के कल्याणार्थ योजनाओं की हालत खराब
पटना . राज्य बीड़ी मजदूर फेडरेशन ने सरकार पर उनके कल्याण की सभी योजनाओं के बदतर क्रियान्वयन का आरोप लगाया है. श्रम कल्याण संगठन भारत सरकार को लिखे पत्र में संघ ने कहा है कि योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर कोताही और टाल मटोल किया जा रहा है. कार्यकारी महासचिव रामविलास शर्मा ने बताया कि […]
पटना . राज्य बीड़ी मजदूर फेडरेशन ने सरकार पर उनके कल्याण की सभी योजनाओं के बदतर क्रियान्वयन का आरोप लगाया है. श्रम कल्याण संगठन भारत सरकार को लिखे पत्र में संघ ने कहा है कि योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर कोताही और टाल मटोल किया जा रहा है. कार्यकारी महासचिव रामविलास शर्मा ने बताया कि हमारे लिए बनी कल्याण निधि अधिनियम 1976 एक छलावा मात्र है. समस्तीपुर में आवास योजना के आवेदनों की जांच तक नहीं की गयी.