पटना सिटी: सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले श्री गुरु महाराज के 350 वें प्रकाश उत्सव को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने तैयारी शुरू की है. इसी क्रम में गाड़ियों की पार्किग कहां होगी, संगत को आने-जाने की सुविधा कैसे मिले, इसी पर मंथन के लिए बुधवार को भी एसडीओ अनिल राय ने गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा, दीदारगंज व कटरा बाजार समिति समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया. एसडीओ ने बताया कि गाड़ियों की पार्किग के लिए दीदारगंज फोर लेन में ही किसानों से बात कर जमीन ली जायेगी. गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से तख्त साहिब आने के लिए किस रास्ता का इस्तेमाल हो, इसके लिए भी मंथन चल रहा है.
पटना घाट से लेकर कंगन घाट के बीच में गंगा किनारे के रास्ते का भी इस्तेमाल करने की योजना है. संगत ऐहितासिक गुरुद्वारों का भ्रमण करे, इसके लिए भी योजना बनायी जा रही है. एसडीओ ने बताया कि स्थल निरीक्षण के बाद विकास योजना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जायेगी. साथ ही बनी योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए उपविकास आयुक्त डॉ राजीव कुमार भी स्थल निरीक्षण करेंगे. इस संबंध में निर्णय उच्च स्तर पर लिया जायेगा. साथ ही प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ भी विचार-विमर्श किया जायेगा. इधर, तख्त साहिब में विकास कार्य चल रहा है ताकि संगत को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
विभाग भी जुटा तैयारी में
प्रकाशोत्सव के दरम्यान संगतों को सुविधा मिले, इसके लिए नगर विकास विभाग, पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन,कला -संस्कृति व युवा विभाग के साथ अन्य विभाग भी अपने स्तर से कार्ययोजना बना तैयारी कर रहे हैं. बताते चलें कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के विकास कार्य की बनी योजनाओं को मूर्त रूप देने के पूर्व में भी उच्चाधिकारियों का दल स्थल निरीक्षण कर चुका है.