राशन-केरोसिन डीलरों की मनमानी पर लगेगी लगाम

पटना: पटना सदर अनुमंडल में राशन-केरोसिन वितरण में अनियमितता करनेवाले डीलर अब बख्शे नहीं जायेंगे. उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी, जिसके तहत उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जा सकता है और उन पर कानूनी कार्रवाई होगी. अनुमंडल क्षेत्र में आ रही शिकायतों के मद्ेनजर ऐसे डीलरों के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:33 AM
पटना: पटना सदर अनुमंडल में राशन-केरोसिन वितरण में अनियमितता करनेवाले डीलर अब बख्शे नहीं जायेंगे. उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी, जिसके तहत उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जा सकता है और उन पर कानूनी कार्रवाई होगी. अनुमंडल क्षेत्र में आ रही शिकायतों के मद्ेनजर ऐसे डीलरों के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. कार्रवाई की पहली कड़ी में फुलवारी के गोनपुरा पैक्स में राशन नहीं बांटने की शिकायत पर एसडीओ अमित कुमार ने निरीक्षण किया.
फुलवारी के गोनपुरा में खाद्यान्न दिवस के दौरान नहीं बंटा एक भी दाना : पैक्स अध्यक्ष ने मई महीने का राशन नहीं बांटा. मई महीने के लिए जून की 11, 12, 13 और 14 तारीख को खाद्यान्न दिवस के दौरान अनाज का वितरण करना था. लेकिन, यहां अनाज नहीं वितरण किया गया था. हालांकि सारा अनाज गोदाम में ही रखा हुआ था. मौके पर पैक्स अध्यक्ष नहीं मिले. बताया गया कि वे बेटी के एडमिशन के लिए गये हुए हैं. फिलहाल वहां पर मार्केटिंग अफसर की मौजूदगी में अनाज का वितरण शुरू कराया गया है. इसके साथ ही पैक्स अध्यक्ष को शो-कॉज किया गया है. उनसे देरी का कारण बताने के लिए कहा गया है यदि कारण अस्पष्ट रहे, तो उनका लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है.
गोनपुरा पीडीएस में भी शिकायत : इसके साथ ही गोनपुरा पीडीएस में भी वितरण प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. वहां मार्केटिंग अफसर जांच कर रहे हैं. उनके पंजियों की जांच में पता चला है कि एक ही दिन कई लोगों को अनाज बांटा गया, तो दूसरे दिन एक भी नहीं. एसडीओ ने पूरी रिपोर्ट एमओ से मांगी है. सदर एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि राशन और केरोसिन वितरण करने में लगातार शिकायत मिल रही है. पहले भी अभियान चला कर ऐसे डीलरों पर कार्रवाई की गयी थी. एक बार फिर इन पर कार्रवाई की शुरुआत हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version