हत्या व अपहरण: अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी

पटना: राजीव रंजन उर्फ राजू ठेकेदार से 10 करोड़ की मांगी गयी रंगदारी मामले में पुलिस अनंत कुमार सिंह से पूछताछ की तैयारी में है. इससे जुड़े दोनों रंगदारी मामले में एसकेपुरी पुलिस पुराने रेकॉर्ड को तलाश रही है. इसके लिए कोर्ट में अर्जी दी गयी है. बहुत जल्द पुलिस के हाथ रिकार्ड लग जायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:38 AM
पटना: राजीव रंजन उर्फ राजू ठेकेदार से 10 करोड़ की मांगी गयी रंगदारी मामले में पुलिस अनंत कुमार सिंह से पूछताछ की तैयारी में है. इससे जुड़े दोनों रंगदारी मामले में एसकेपुरी पुलिस पुराने रेकॉर्ड को तलाश रही है. इसके लिए कोर्ट में अर्जी दी गयी है. बहुत जल्द पुलिस के हाथ रिकार्ड लग जायेंगे. इसके बाद पुलिस की तरफ से रिमांड की डिमांड की जायेगी.

वहीं तीन अन्य मामले की जांच प्रमुखता से की जा रही है, जिसमें दो मर्डर केस और एक चर्चित अभय सिंह अपहरण कांड शामिल है. दरअसल पुलिस को अब तक दो मामले में प्रोडेक्शन वारंट मिल चुका है. इसमें कोतवाली का संजय सिंह मर्डर केस तथा विधायक के आवास से मिले खाली मैगजीन के मामले में सचिवालय थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट का मामला शामिल है. जबकि एसके पुरी में 4 अक्तूबर, 2013 को रंगदारी, धमकी व साजिश रचने के मामले में दर्ज मामला तथा 22 अगस्त, 2014 को राजीव के भाई राघवेंद्र सिंह द्वारा दर्ज कराया गये 10 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में रिमांड लेने की तैयारी की जा रही है.

इन मामलों की चल रही पड़ताल : विधायक अनंत सिंह पर दर्ज आपराधिक तीन मामले पुलिस की लिस्ट में है. इसमें बेऊर और बाढ़ थाने का मर्डर केस तथा बेऊर का ही अभय सिंह प्रकरण शामिल है. यहां बता दें कि अभय सिंह को बेऊर से 19 फरवरी, 2013 को अगवा कर लिया गया था. आज तक उनका कोई पता नहीं चल सका है. इस मामले में विधायक अनंत कुमार सिंह और उनके सहयोगियों पर हत्या की नियत से अपहरण करने तथा हत्या के बाद लाश छुपा देने का मामला दर्ज है. यहां बता दें कि अभय सिंह प्रकरण में अनंत कुमार सिंह पर 364, 201 तथा 34 भादवि के तहत मामला दर्ज है. इसमें मामले में उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है.
कल बाढ़ मामले में रिमांड की लगेगी अर्जी
पुटूस के अपहरण व हत्या मामले में बाढ़ पुलिस रिमांड की तैयारी में है. शुक्रवार को जांच आइओ प्रोडेक्शन वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी देगा. कोर्ट से इजाजत मिल जाता है, तो कुल तीन मामलों में रिमांड के दौरान अनंत सिंह से बारी-बारी पूछताछ किया जायेगा.
सर्च वारंट का सीडी भेजा जायेगा हैदराबाद
विधायक अनंत कुमार सिंह के सरकारी आवास पर सर्च वारंट के तहत 24 जून को की गयी कार्रवाई की सीडी पुलिस हैदराबाद भेजने की तैयारी में है. कोर्ट से परमिशन मिलने के बाद गुरुवार को पुलिस सीडी भेज देगी.
क्या है 10 करोड़ के रंगदारी का मामला
राजू सिंह के भाई राधवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा श्रीकृष्णापुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी में अनंत सिंह के आदमियों द्वारा 10 करोड़ की रंगदारी मांगे जाने की जानकारी दी थी. अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि 22 अगस्त को शाम चार बज कर 30 मिनट पर बंटू सिंह व चार अज्ञात व्यक्ति मेरे घर में जबरन प्रवेश कर गये और बोला कि दस करोड़ रुपये अनंत सिंह उर्फ दादा के घर पर पहुंचाने के लिए अपने भाई को बोल दो, नहीं तो इतना गोली मारूंगा कि वह पहचान में नहीं आयेगा. इसके पूर्व भी 21 अगस्त को पुष्पा मेंसन अपार्टमेंट में बंटू व एक अन्य व्यक्ति जबरदस्ती घर में घुस गये थे और मेरे माताजी के साथ बदसलूकी किया. जिसका मेरे पास सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज मौजूद है.
आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं विधायक
पटना कोतवाली में दर्ज संजय सिंह हत्याकांड मामले में प्रोडेक्शन वारंट मिलने के बाद संभावना है कि गुरुवार को मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह को कोर्ट में पेश किया जाये. वह पटना के सिविल कोर्ट में पेश हो सकते हैं. यहां बता दें कि वह पहले से बिहटा के राजू ठेकेदार अपहरणकांड में गिरफ्तार हैं और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में रखा गया है. यह अवधि 8 जुलाई को पूरी हो रही है, लेकिन उससे पहले संजय सिंह हत्याकांड में प्रोडेक्शन वारंट के तहत पेश किये जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version