नहीं है आपको परेशान होने की जरूरत, एक बैंक खाते से कराएं आधार लिंक

पटना: बैंक खाता धारकों के लिए जरूरी खबर है. किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए एक ही बैंक खाता से आधार लिंक कराने से काम चलेगा, लेकिन कई ऐसे बैंक खाता धारक हैं,जो अलग-अलग बैंकों से आधार लिंक कराने के लिए परेशान हो रहे हैं. बैंक अधिकारियों का कहना है कि उन्हें परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:39 AM
पटना: बैंक खाता धारकों के लिए जरूरी खबर है. किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए एक ही बैंक खाता से आधार लिंक कराने से काम चलेगा, लेकिन कई ऐसे बैंक खाता धारक हैं,जो अलग-अलग बैंकों से आधार लिंक कराने के लिए परेशान हो रहे हैं. बैंक अधिकारियों का कहना है कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस, किसी भी एक बैंक खाता से आधार लिंक करा लें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ बैंक खाता के माध्यम से मिल सके.
दो-तीन दिन बाद मिलेगी बिना सब्सिडी वाली गैस
पटना. गैस सब्सिडी योजना से नहीं जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को गैस दो से तीन दिन बाद ही मिलेगी. ऐसा कुछ तकनीकी कारणों से हुआ है. गैस एजेंसी द्वारा मैसेज किये जाने के बाद भी बिना सब्सिडी वाली गैस का लोड एजेंसी को नहीं मिला है. प्लांट से कहा गया है कि गुरुवार को लोड के लिए एसएमएस करें. इस प्रक्रिया में दो से तीन दिन लग सकता है. गैस सब्सिडी योजना की पार्किग अवधि समाप्त होने के बाद सीटीसी-बीटीसी व बिना सब्सिडी वाला गैस का कैश मेमो अलग निकल रहा है.
ऑनलाइन गैस कनेक्शन के लिए थोड़ा इंतजार
पटना. ऑनलाइन गैस कनेक्शन के लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे. बुधवार को गैस एजेंसियों ने यूजर आइडी व पासवर्ड के माध्यम से विस्तृत जानकारी भर कर सबमिट किया. इसमें एजेंसियों से प्रोपराइटर का नाम, सैप कोड, बैंक एकाउंट नंबर सहित कई जानकारी मांगी गयी थी. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि ग्राहकों को बाद में कुछ परेशानी न आये. इसके लिए हर तरह से जांच हो रही है.

Next Article

Exit mobile version