21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज1, चौथे चरण की पांच सीटों के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, नामांकन भी होगा शुरू

प्रज1, चौथे चरण की पांच सीटों के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, नामांकन भी होगा शुरू

दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर सुरक्षित, बेगूसराय और मुंगेर में 13 मई को पड़ेगा वोट

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की प्रतिष्ठा होगी दावं पर

संवाददाता,पटना

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी हो जायेगी. इसके साथ ही दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर सुरक्षित, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट के लिए नामांकन का कार्य शुरू हो जायेगा. इस चरण में सभी पांच सीटों पर 13 मई को मतदान होगा. इसके लिए 18 से पचीस अप्रैल तक नामांकन लिये जायेंगे. 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 29 अप्रैल तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. चौँथे चरण की पांचों सीटों में एनडीए की ओर से दरभंगा,उजियारपुर और बेगूसराय में भाजपा के उम्मीदवार होंगे. वहीं समस्तीपुर सुरक्षित सीट से लोजपा रामविलास और मुंगेर की सीट पर जदयू के उम्मीदवार होंगे. महागठबंधन में दरभंगा, उजियारपुर और मुंगेर में राजद के जबकि समस्तीपुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस तथा बेगूसराय की सीट से भाकपा के उम्मीदवार होंगे. एनडीए ने सभी पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. दरभंगा लोकसभा की सीट के लिए मौजूदा सांसद गोपालजी ठाकुर को भाजपा ने दोबारा उम्मीदवार बनाया है. यहां राजद ने ललित यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. उजियारपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भाजपा व एनडीए के उम्मीदवार हैं. उनके मुकाबले राजद ने राज्य के पूर्व मंत्री आलोक मेहता को उम्मीदवार घोषित किया है. समस्तीपुर सुरक्षित सीट से एनडीए से लोजपा रामविलास की शांभवी चौधरी उम्मीदवार हैं. महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस की झोली में गयी है. कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवार तय नहीं किये हैं. बेगूसराय की सीट पर एनडीए से केंद्रीय मंत्री भाजपा के गिरिराज सिंह उम्मीदवार हैं. महागठबंधन में यहां से सीपीआइ के अवधेश कुमार राय को प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं मुंगेर लोकसभा सीट पर जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उम्मीदवार हैं. उनके मुकाबले राजद ने यहां बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को उम्मीदवार बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें