प्रतिनिधि, बिहटा
बिहटा में लग रहे सड़क जाम से लोग आजिज हो चुके हैं. शुक्रवार की शाम रेल ओवरब्रिज पर एक ट्रक के खराब जाने के कारण सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गयी. जानकारी के अनुसार, पालीगंज की ओर से आया ट्रक बिहटा रेल ओवरब्रिज पर चढ़ते ही खराब हो गया. इसके बाद पीछे से आ रही सैकड़ों गाड़ियों की कतार अचानक रूक गयी और देखते ही देखते करीब पांच किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया. वहीं आगे निकलने की होड़ में छोटे-बड़े वाहनों के ओवरटेक से घंटों जाम में लोग फंसे रहे. वाहन चालकों ने धीरे-धीरे करके गाड़ियों को आगे बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है