दानापुर में तीन लाख नकद समेत पांच लाख की चोरी

चोरों ने थाने के आदमपुर निवासी सुरेश प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़ कर सोमवार की देर रात तीन लाख नकद समेत पांच लाख की संपत्ति उड़ा ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 12:49 AM

दानापुर. चोरों ने थाने के आदमपुर निवासी सुरेश प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़ कर सोमवार की देर रात तीन लाख नकद समेत पांच लाख की संपत्ति उड़ा लिया है. इस संबंध में गृहस्वामी की पत्नी सरिता देवी ने थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत में बताया है कि जलजमाव व बिजली नहीं रहने से एक सप्ताह से घर बंद कर अपने दूसरे बेटे के पास रह रहे थे. मंगलवार को पड़ोसी ने फोन कर घर का ताला टूटा होने की सूचना दी. घर पर गये तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और तीन कमरे के ताला तोड़ कमरे में रखी अलमारी से करीब तीन लाख नकद, सोने- चांदी के जेवर, पीतल के बर्तन समेत कीमती सामान चोरी हो गयी है. थानाध्यक्ष ने बताय कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version